-
Advertisement
हिमाचल विस का बजट सत्र 14 फरवरी से, 17 को सीएम सुक्खू पेश करेंगे बजट
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र (Budget session of Himachal vidhansabha) 14 फरवरी को शुरू होगा और 29 फरवरी तक चलेगा। इस संबंध में राजभवन की ओर से अधिसूचना ( Notification) भी जारी की गई है। 14 फरवरी को राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल (Governor Shivpratap Shukla)के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र शुरू होगा और 17 फरवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) बजट पेश करेंगे। यह उनके कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। राज्यपाल (Governor)के अभिभाषण के बाद पिछले सत्र के बाद दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों का शोकोद्गार होगा। 15 फरवरी को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट (Budget)पेश होगा। इसे 16 फरवरी को पारित किया जाएगा।
17 फरवरी को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू बजट अनुमान वित्तीय वर्ष 2024-25 को प्रस्तुत करेंगे। 18, 24 व 25 फरवरी का अवकाश रहेगा। 19, 20 और 23 फरवरी को बजट अनुमानों पर चर्चा होगी। सत्र के अंतिम दिन 29 फरवरी को बजट पारित किया जाएगा। सत्र के दौरान 22 और 28 को गैर सरकारी सदस्य दिवस रखे गए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को मद्देनजर रखकर इस बार सत्र को जल्दी बुलाया गया है। अमूमन हिमाचल में बजट सत्र फरवरी से आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले पखवाड़े में शुरू होता है, लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत कांग्रेस सरकार ने बजट सत्र को जल्दी कराने का फैसला लिया है।