-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की तिथि तय, कैबिनेट में मंजूरी के बाद नोटिफिकेशन जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र ( Budget session of Himachal pradesh vidhansabha) की तिथि तय हो गई है। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही 6 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। आज सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र करवाने को लेकर मंजूरी प्रदान कर दी है।
ये भी पढ़ेः बर्फबारी जयराम Cabinet पर पड़ी भारी, चार ही मंत्री मौजूद, अन्य वर्चुअली जुड़े
कैबिनेट से मंजूरी के बाद आगामी कार्रवाई के लिए इसे राज्यपाल को भेजा गया। राज्यपाल की तरफ से बजट सत्र को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। बजट सत्र में इस बार 17 बैठकें होंगी। बता दें कि हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के बाद बजट सत्र हो रहा है। मानसून सत्र सितंबर 2020 को बुलाया गया था। कोरोना के चलते इस बार हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया जा सका था। यह सत्र दिसंबर में धर्मशाला तपोवन में होना था। संवैधानिक तौर पर दो विधानसभा सत्र के बीच छह माह से अधिक का समय नहीं होना चाहिए। ऐसे में सत्र सात मार्च से पहले बुलाना अनिवार्य था। सरकार ने अब सत्र 26 फरवरी से बुलाने का निर्णय लिया है।