-
Advertisement
चंबा में खड़ी बुलेट को लगी आग, पूरी तरह हुई खाक
चंबा। सड़क किनारे खड़ी बुलेट (bullet) को आग लग गई, जिस कारण वह पूरी तरह से जलकर राख हो गई। यह घटना चंबा-करियां मार्ग हरदासपुरा ( Chamba-Karian Road Hardaspura) में हुई। बताया जा रहा है कि अचानक पेट्रोल (Petrol) की टंकी को आग लग गई। आग की लपटें देखकर स्थानीय लोग पहुंच गए और उन्होंने मिट्टी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की। मगर आग काबू में नहीं आई। इसके बाद फायर ब्रिगेड (fire brigade) को सूचना दी और मौके पर पहुंची टीम ने पानी की बौछार कर आग को बुझाया। कार्यकारी फायर अधिकारी चैन सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। बाइक में लगी आग को पानी की बौछार करके बुझा दिया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group