- Advertisement -
हमीरपुर। नादौन (Nadaun) में मानसिक रूप से विकलांग महिला सेंकने के दौरान झुलस गई। बाद में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है नादौन के मझियार (Majhiar) गांव में कि वह ठंड (Cold) से बचने के लिए आग सेंक रही थी कि अचानक वह चीखने लगी।
तुरंत लोग एकत्र हो गए और देखा कि वह आग से झुलस गई है। उसे तुरंत इलाज के लिए मेडीकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) ले जाया गया मगर वहां उसने दम तोड़ दिया। उसकी पहचान सुलेखा देवी उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से बीमार थी और घर में अकेली ही थी। उसने ठंड से बचने के लिए आग जलाई थी। उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -