-
Advertisement
रिलीज से पहले रजनीकांत की जेलर की बंपर बुकिंग, गदर भी पिछड़ा
नई दिल्ली। रिलीज होते ही सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajnikanth) की फिल्म जेलर (Jailer) एडवांस बुकिंग के मामले में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। दर्शकों में फिल्म को लेकर इस कदर उत्साह है कि फिल्म गदर और ओएमजी 2 (OMG 2) भी एडवांस बुकिंग (Advance Booking) में पीछे छूट चुकी है। दुनिया भर में 4000 से ज़्यादा और सिर्फ़ तमिलनाडु में 800 परदों पर जेलर गुरुवार को रिलीज हुई है।
जापान ने फिल्म देखने आए दंपती
लोग दो साल बाद अपने चहेते सितारे की झलक देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म के सारे शो अभी से हाउसफ़ुल (Houseful) हैं। हिदेतोशी दंपती ओसाका जापान से यहां सिर्फ़ फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो (First Day First Show) के जोशीले माहौल में डूबने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा, जापान में फ़िल्म एक दिन बाद लगती है। मैं इंतज़ार नहीं कर सकता। वहां सिनेमाघर में ख़ामोशी होगी, यहां जश्न का माहौल है। मैं चाहता था कि इस जोश का हिस्सा बनूं। थलाइवा (Thalaivar) के दूसरे फ़ैन ने कहा, हमें उम्मीद है कि ये फ़िल्म बाबा की तरह होगी। जेलर रजनीकांत के लिए मील का एक पत्थर साबित होगी। वहीं तीसरे फैन पूजा ने कहा, मैंने अपने और अपने परिवार और दोस्तों के लिए 15 टिकट लिए हैं। मुझे यक़ीन है कि ये फ़िल्म सुपरहिट होगी।
यह भी पढ़े:बिग बॉस ओटीटी 2 ने बदल दी मनीषा रानी की जिंदगी, बैक टू बैक मिल रहे फिल्मों के ऑफर
15 अगस्त तक सारी टिकटें बुक
फ़िल्म के निर्देशक हैं नेल्सन, हीरोइन तमन्ना हैं और संगीत अनिरुद्ध ने दिया है, जो अभी से हिट हो गया है। फ़िल्म ट्रैकर और उद्योग विश्लेषक श्रीधर पिल्लै का कहाना है कि ये सुपरहिट है। इतना प्रचार, अमेरिका में इतनी बड़ी ओपनिंग… एक रिकॉर्ड क़ायम कर लिया है। प्री सेल में 10 लाख डॉलर की कमाई। हाल में किसी फ़िल्म की ऐसी कामयाबी नहीं हुई। वहीं फिल्म की बुकिंग की बात करें तो 15 अगस्त तक सभी टिकट बुक हो गई है।