-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेटः शिक्षा विभाग में इस तरह से होगी 8000 मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने आज शिक्षा विभाग में 8000 मल्टी टास्क वर्कर्स ( 8000 Multi Task Workers) की भर्ती करने का बड़ा निर्णय लिया है। इस भर्ती में सीएम( CM) की अनुशंसा पर 4000 पद और शेष 4000 आधे आवेदनों के आधार पर एसडीएम( SDM) की अध्यक्षता वाली कमेटियों के माध्यम से भरे जाएंगे। मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती के लिए प्रार्थी को स्कूल से घर की दूरी का सर्टिफिकेट लाना होगा। इसके लिएग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव और शहरी क्षेत्रों में कार्यकारी अधिकारी से प्रमाणपत्र जारी करेंगे। भर्ती में स्कूल से घर की दूरी के हिसाब से दो से दस नंबर मिलेंगे। एसडीएम की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी नियुक्तियां करेगी।
ये भी पढ़ेः हिमाचल कैबिनेट बैठक शुरूः स्कूल खोलने के अलावा और क्या होंगे अहम निर्णय, यहां पढ़े
वर्करों को प्रतिमाह 5,625 रुपये वेतन मिलेगा। नियुक्तियां करने से पहले स्कूल और पंचायत के नोटिस बोर्ड पर विज्ञापन लगाए जाएंगे। अभ्यर्थियों को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पास सादे कागज पर आवेदन करना होगा। स्कूल को खोलना और बंद करना, परिसर और कक्षाओं में सफाई करना, पीने के पानी का इंतजाम करना और स्कूल की डाक को अन्य विभागों में पहुंचाना, इनका काम होगा। भर्ती के लिए स्थानीय स्कूल की ओर से बीईओ को मांग भेजी जाएगी। बीईओ इस मांग को निदेशालय भेजेंगे। निदेशालय से मंजूरी के बाद भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।