-
Advertisement

हिमाचल कैबिनेट बैठक शुरूः स्कूल खोलने के अलावा और क्या होंगे अहम निर्णय, यहां पढ़े
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सचिवालय में शुरु हो गई है। आज की बैठक में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, सहकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज बैठक में मौजूद नहीं है ।आज की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग अपनी प्रस्तुति देगा। अभी प्रदेश में 25 सितंबर तक स्कूल बंद हैं। आज की बैठक में 27 सितंबर से नवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने पर फैसला हो सकता है।
- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों के लिए बनाए माइक्रो प्लान से भी बैठक में सरकार को अवगत करवाया जाएगा।
- हाईकोर्ट में कार्यरत चालकों जिन्होंने 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है उनको पर्यवेक्षक नामित करने के बारे में चर्चा होगी। इसके अलावा रजिस्ट्री में कार्यरत पर्यवेक्षक , मोटर मैकेनिक व चालकों का धुलाई भत्ता बढ़ सकता है।
- बैठक में शिक्षा विभाग में 8000 मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती का फैसला होने के आसार हैं। इस भर्ती में सीएम की अनुशंसा पर आधे पद और शेष आधे आवेदनों के आधार पर एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटियों के माध्यम से भरने की योजना है।
- सरकारी स्कूलों में नियुक्त कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये बढ़ोतरी की जाएगी। बैठक में बजट घोषणा को भी मंजूरी दी जाएगी।
- शिक्षा विभाग में जेबीटी एवं सीएंडवी संवर्ग अंतरजिला स्तानांतरण निति के संशोधन के बारे में चर्चा होगी।