-
Advertisement
IT हार्डवेयर के लिए PLI 2.0 को कैबिनेट ने दी मंजूरी, 75000 लोगों को मिलेगा रोजगार
देश के युवाओं और आईटी सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मोदी सरकार ने आईटी हार्डवेयर के लिए कुल 17000 करोड़ रुपए के बजटीय खर्च के साथ उत्पादन प्रोत्साहन योजना यानी पीएलआई 2.0 (PLI Scheme 2.0) को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत लैपटॉप, टैबलेट व सभी उपकरणों से लैस पर्सनल कंप्यूटर सर्वर आदि आएंगे।
बता दें कि पीएलआई 2.0 से 3.35 लाख करोड़ रुपए का उत्पादन और 2,430 करोड़ रुपए का निवेश होने का अनुमान है। इसके अलावा इस प्रोत्साहन योजना से 75,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की भी उम्मीद है।
कैबिनेट ने दी मंजूरी
सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने पीएलआई 2.0 को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना की अवधि 6 साल की होगी।
Josh is high!
Industry champions lauded PM @narendramodi Ji's Cabinet decision on PLI scheme for IT Hardware. pic.twitter.com/XNLNmK0V12— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 17, 2023
उभर रहा भारत
वैष्णव ने कहा कि हमारा देश एक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण देश के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी को चलते इस क्षेत्र से जुड़ी दुनियाभर की कंपनियां भारत आ रही हैं।
इसलिए दी मंजूरी
वैष्णव ने बताया कि पीएलआई योजना की सफलता को देखते हुए मंत्रिमंडल द्वारा आईटी हार्डवेयर (IT Hardware के लिए पीएलआई 2.0 को मंजूरी दी गई है।
मिला काफी बढ़ावा
बता दें कि भारत में मोबाइल फोन उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने पहली बार अप्रैल, 2020 में पीएलआई योजना की शुरुआत की थी। इस योजना से इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिला है।
सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता
पीएलआई योजना के कारण आज भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है। विदेशी बाजारों में मांग के कारण मार्च, 2023 में मोबाइल फोन (Mobile Phone) का निर्यात करीब 90 हजार करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया।
अहम है पीएलआई योजना 2.0
गौरतलब है कि पीएलआई योजना 2.0 आने से इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में नया निवेश आएगा और विदेशी कंपनियां भारत आएंगी। इससे भारत आईटी हार्डवेयर के उत्पादन में दुनिया की अगुवाई कर सकेगा।
मिलेगा 2 लाख लोगों को रोजगार
पीएलआई 2.0 से भारत की आयात पर निर्भरता घटेगी और निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा प्रत्यक्ष रोजगार के साथ-साथ अतिरिक्त दो लाख लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी।
Gratitude to PM @narendramodi Ji for approving a budgetary allocation of ₹17,000 Cr in the PLI Scheme 2.0 for IT Hardware in the Union Cabinet today.
It will propel India towards becoming a global manufacturing hub and an investment destination while creating 75000 direct jobs. pic.twitter.com/hoTGDwjDmZ
— Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2023
हो रहा दोहरा नुकसान
आपको बता दें कि चीन में बने सस्ते स्मार्टफोन और लैपटॉप भारत में नहीं बिकते हैं। जबकि, भारत में बनने वाले स्मार्टफोन और लैपटॉप में वियतनाम और चीन में बनने वाले पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे भारत को दोहरा नुकसान होता है।
खुद बनाएंगी हार्डवेयर
वहीं, अब पीएलआई योजना से भारत इस नुकसान से बच पाएगा। अब कंपनियों को कारोबार सेटअप करने के लिए पैसे दिए जाएंगे, जोकि भारत में लैपटॉप और मोबाइल हार्डवेयर बनाएंगी।
यह भी पढ़े:कैबिनेट ब्रेकिंग शिक्षा विभाग में नौकरियों की बहार, भरे जाएंगे अध्यापकों के 5291 के पद