-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला: पेंशनरों को मिलेगा नया पे कमीशन, 31 फीसदी डीआर भी
शिमला। हिमाचल में आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में पेंशनरों (Pensioner) को नया पे कमीशन (New Pay Commission) देने की मंजूरी दी गई है। कैबिनेट बैठक ने एनपीएस को लेकर 2009 की अधिसूचना को हिमाचल प्रदेश में लागू करने पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण निर्णय यह हुआ कि अब न्यूनतम पेंशन 3500 से बढ़ाकर 9000 कर दी गई है। यह लाभ उन कर्मचारियों को प्राप्त होगा जो कि वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत हुए है। वहीं प्रदेश में न्यू वेतनमान लागू होने के बाद पेंशनरों को भी वर्ष 2016 से एरियर मिलेगा। यानि कि कैबिनेट में पेंशनरों को भी संशोधित पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। पेंशनरों को नये पे कमीशन का लाभ पहली जनवरी 2016 से मिलेंगे। इसमें पेंशनरों को 31 फीसदी डीआर देने का निर्णय लिया है। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने 25 जनवरी को सोलन में पूर्ण राज्यत्व दिवस पर पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर पे कमीशन के लाभ देने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः हिमाचल में पहली से 8 वीं तक के छात्रों के लिए खुले स्कूल.
बता दें कि जयराम ठाकुर ने नवबंर में जेसीसी की बैठक (JCC Meeting) में एनपीएस के लिए 2009 की अधिसूचना जारी करने की घोषणा की थी। आज हुई कैबिनेट बैठक में इस अधिसूचना को जारी करने का निर्णय लिया गया। इसमें कर्मचारियों को देरी का कोई नुकसान नहीं होगा। वर्ष 2003 से अब तक मृतक कर्मियों के परिजनों और अपंग कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन के आधार पर फेमिली पेंशन मिलेगी। वहीं कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की लिमिट 10 की जगह 20 लाख करने का निर्णय लिया गया है। यह सभी कर्मचारियों पर लागू होगी। 2016 से अभी तक रिटायर कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस पर भी कैबिनेट में मुहर लग गई है। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। कैबिनेट ने राज्यपाल के अभिभाषण को भी मंजूरी दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…