- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में पीएम मोदी की रैली से ठीक पहले जयराम कैबिनेट (Jai Ram Cabinet) बुलाई गई है। सीएम जयराम ठाकुर (Cm Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में 26 मई को कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। हालांकि पहले यह कैबिनेट 23 मई को होने वाली थी। लेकिन अब इसे बदल कर 26 मई सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे रखा गया है। इसका कारण पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) और शीला धूमल की शादी की 50वीं सालगिरह बताई जा रही है। बता दें कि प्रेम कुमार धूमल और शीला धूमल की सालगिरह पर एक कार्यक्रम होने वाला है। जिसमें सीएम जयराम सहित अन्य कैबिनेट मंत्री भी सम्मिलित होंगे। इसी के चलते कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) की तिथि को बदल दिया गया है।
सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चर्चा होगी। वहीं आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बनाई जा रही नीति पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा कैबिनेट में नौकरियों (Jobs) का पिटारा भी खुल सकता है। चुनावी साल में जयराम सरकार जनता और युवा वर्ग को लुभाने के लिए नौकरियों का पिटारा खोल सकती है। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर कल यानी रविवार को दिल्ली जा रहे हैं। सीएम जयराम दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कई अन्य राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे। जयराम ठाकुर सोमवार को शिमला लौटेंगे।
- Advertisement -