-
Advertisement

हिमाचल: 31 को शिमला आएंगे पीएम मोदी, सीएम जयराम ने रिज का किया निरीक्षण
Last Updated on May 14, 2022 by Vishal Rana
शिमला। केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर आयोजित होने वाला राष्ट्रीय कार्यक्रम 31 मई को इस बार हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शिरकत करेंगे। यही नहीं इस दिन सभी केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का भी कार्यक्रम में शामिल होने का प्लान है। यह कार्यक्रम शिमला के रिज (Ridge) पर आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए हिमाचल बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी की चलते शनिवार शाम को सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रिज का दौरा किया।
यह भी पढ़ें:राठौर का पलटवार: बीजेपी मोदी-शाह की पार्टी, आम जनता की छोड़ अडानी अंबानी की बदली तकदीर
केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे (Himachal Tour) का यह प्रारंभिक निरीक्षण था। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि शाम को बीजेपी वर्चुअल बैठक आयोजित करेगी, जिसमें पूरे कार्यक्रम पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत संभव है कि केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर पीएम मोदी शिमला, हिमाचल प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। जयराम ने कहा कि हम पहले ही पीएम को इसके लिए आमंत्रित कर चुके हैं।
बता दें कि हिमाचल में बीजेपी मिशन रिपीट के सपने को साकार करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने लगातार हिमाचल का दौरा कर रहे हैं। जेपी नड्डा तो अब तक हिमाचल के तीन दौरे कर चुके हैं। वहीं अब 31 मई को पीएम मोदी का हिमाचल दौरा मिशन रिपीट के सपने को खाद देने का काम करेगा। इसी के साथ ही बीजेपी चुनावी शंखनाद भी करेगी। हिमाचल बीजेपी इस कार्यक्रम को शानदार तरीके से करने की योजना बना रही है। इसका एक कारण यह भी है कि राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का मौका हिमाचल को पहली बार मिला है। केंद्र से कार्यक्रम की मंजूरी मिलने के बाद से हिमाचल में बैठकों का दौर जारी हो गया है। इसी के चलते सीएम जयराम ठाकुर ने भी शिमला रिज का दौरा कर उचित दिशा निर्देश दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page