-
Advertisement
कैमरन बॉयस ने डबल हैट्रिक लेकर बीबीएल में रचा इतिहास
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर कैमरन बॉयस( Cameron Boyce) ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में पहली बार डबल हैट्रिक( Double hat-trick) लेकर इतिहास रच दिया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स ( Melbourne Renegades) की ओर से खेलने वाले बॉयस टी20 क्रिकेट में चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले 10 वें गेंदबाज बन गए। बॉयस का आश्चर्यजनक प्रदर्शन थंडर की पारी के सातवें ओवर की अंतिम डिलीवरी से शुरू हुआ, जब उन्होंने थंडर के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को आउट किया, इसके बाद नौवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए लौटते हुए बॉयस ने पहली डिलीवरी पर जेसन को पवेलियन भेज दिया।
यह भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज का पहला मैच कल, राहुल करेंगे ओपनिंग
बॉयस की अगली ही गेंद पर एलेक्स रॉस ( Alex Ross) एलबीडब्ल्यूहो गए। हैट्रिक पूरी करने के लिए उन्होंने डैनियल सैम्स को आउट कर दिया। बीबीएल ने ट्वीट किया, “बॉयस के चार विकेट लेने के बाद थंडर 8.3 ओवर में 80/0 से 85/4 पर पहुंच गया। हम भी यह विश्ववास नहीं कर पा रहे थे कि ऐसा होगा।” ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टी20 में आठ विकेट लेने वाले बॉयस ने फिर अपना पांच विकेट पूरा किया, उन्होंने 4 ओवरों में 5 विकेट लेकर 21 रन दिए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी दिया गया।
–आईएएनएस