-
Advertisement
हिमाचल में 250 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, इस दिन होंगे कैंपस साक्षात्कार
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में 268 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 17 सितंबर को कैंपस साक्षात्कार (Campus interview) लिए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज एस्क्लिपीअस वेलनेस प्राइवेट लिमिटिड, मैसर्ज प्रोक्टर एंड गेम्बल होम प्रोडक्ट्स प्राईवेट लिमिटिड, भारतीय संचार निगम लिमिटिड एवं केपी ग्रुप-9 में विभिन्न श्रेणियों के 268 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार 17 सितंबर, 2021 को आयोजित होंगे। कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन (Solan) में सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: डीसी ऑफिस में 23 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने बताया कि मैसर्ज एस्क्लिपीअस वेलनेस प्राईवेट लिमिटिड में स्वास्थ्य कार्यकर्ता (कमीशन आधारित) के 200 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता दसवीं, 12वीं, बीए, बीएससी, बीकॉम निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 30 से 60 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी तरह से मैसर्ज प्रोक्टर एंड गेम्बल होम प्रोडक्ट्स प्राईवेट लिमिटिड में अपरेंटिस आईटीआई टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, फीटर तथा इलेक्ट्रीशियन के 18 पद भरे जानें हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें:फॉरेस्ट गार्ड बनने धर्मशाला पहुंचे युवा, मात्र 57 पदों के लिए 46 हजार से अधिक ने किया आवेदन
उन्होंने कहा कि भारतीय संचार निगम लिमिटिड एवं केपी ग्रुप-9 में सेल्स मैनेजर एवं टीम लीडर के 50 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इन सभी पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू 17 सितंबर को होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 17 सितंबर, 2021 को सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01792-227242, मोबाइल नंबर 70189-18595, 98170-69798, 98826-74079 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…