-
Advertisement
हिमाचल में हो रही बंपर भर्ती, 500 पदों के लिए इस दिन होंगे कैंपस साक्षात्कार
चंबा। हिमाचल में नौकरी (Jobs) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला चंबा में 500 पदों पर भर्ती (Recruitment) होने जा रही है। यह भर्ती कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी है। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय चंबा (रंगमहल) में कैंपस इंटरव्यू (Campus interview) का आयोजन किया जा रहा है। जी4एस कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard ) के 500 पद भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नौकरी की तलाश है तो यहां आएं, 313 पदों के लिए होंगे कैंपस साक्षात्कार
इसके लिए आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) दसवीं पास और ऊंचाई 5 फीट 7 इंच रखी गई है। चयनित युवाओं को बद्दी, पावंटा साहिब, देहरादून, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को वेतनमान 9 से 12 हजार रुपए तक दिया जाएगा। चयनित युवाओं को 2800 रुपए सिक्योरिटी राशि भी जमा करवानी होगी, जोकि ज्वाइनिंग के समय 800 रुपये देनी होगी बाकी दो हजार की राशि वेतन में काट ली जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः नौकरी चाहिए तो 8 जनवरी को पहुंचे आईटीआई भदरोता, निजी कंपनी लेगी इंटरव्यू
यह प्रमाण पत्र लाने होंगे साथ
उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र आवेदक अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर 29 दिसंबर को निर्धारित स्थान पर 11 बजे उपस्थित हो जाएं। मौसम एवं अन्य अप्रत्याशित कारणों के चलते प्लेसमेंट ड्राइव रद्द की जा सकती है, इसलिए उन्होंने आग्रह किया है कि आवेदक आने से पहले कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क कर लें या फेसबुक पेज पर सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सभी आवेदकों से आग्रह भी किया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी आवेदक सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें व भीड़ ना करें तथा एक समय में एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए अन्दर आएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…