-
Advertisement
Job In Himachal: शाहपुर में 25 को कंपनी देगी जॉब, मंडी में भरे जाएंगे आंगनबाड़ी वर्कर्ज के पद
मंडी। बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी (Mandi) के तहत आंगनबाड़ी केंद्र बड़ीधार तथा आंगनबाड़ी केंद्र तल्याहड़-1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में 11 मार्च, 2022 तक आवेदन कर सकती हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी वंदना शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका (Anganwadi Assistant) के पद हेतु ये चयन प्रक्रिया की जा रही है। उम्मीदवार आवेदन हेतु साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां अवश्य लगाएं। आंगनबाड़ी केंद्र बड़ीधार तथा आंगनबाड़ी केंद्र तल्याहड़-1 के लिए साक्षात्कार 15 मार्च को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:Jobs In Himachal: हिमाचल में निकली बंपर नौकरियां, 10 हजार से 25 हजार तक मिलेगी सैलरी
ये होनी चाहिए योग्यताएं
इस पद के लिए महिला उम्मीदवार संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के फीडर एरिया (Feeder Area) में 1 जनवरी, 2022 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखती हो। आवेदनकर्ता का परिवार पहली जनवरी, 2022 को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं पास। पारिवारिक वार्षिक आय 35000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी (Goverment Job), अर्द्ध सरकारी नौकरी में न हो। इस बारे प्रमाण पत्र उपमंडलाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया होना आवश्यक है। स्टेट होम व बालिका आश्रम आश्रिता, अनाथ, तलाकशुदा, विधवा, महिला जिसे उसके पति ने छोड़ दिया हो और वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है, को इन नियुक्तियों में अधिमान दिया जाएगा। दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक), एससी, एसटी, ओबीसी (OBC) से संबंधित उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में भर जाएंगे 89 स्टाफ नर्सेज के पद, यहां देखें काउंसिलिंग का शेड्यूल
ये चाहिए प्रमाण पत्र
हिमाचली, आयु, शैक्षणिक योग्यता, आय, परिवार रजिस्टर की नकल, सर्वे में दर्ज होने बारे प्रमाण पत्रों के अलावा अन्य कोई प्रमाण पत्र यदि हो तो। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी के कार्यालय दूरभाष 01905-25540 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में खुले नौकरी के द्वार, 585 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार
नौकरी चाहिए तो 25 को आएं शाहपुर आईटीआई
शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर (ITI Shahur) में 25 फरवरी को मोहाली की एक निजी कंपनी कैंपस साक्षात्कार लेगी। 30 आईटीआई पास युवाओं को कंपनी रोल पर एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखेगी। इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है और जिन्होंने फिटर, मशीनिस्ट, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर और ऑटोमोबाइल व्यवसायों में आईटीआई कोर्स (ITI Course) पास कर रखा हो। यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने दी।
यह भी पढ़ें:बीएसएफ में होगी 2788 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन; यह है अंतिम तिथि
ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड कंपनी में 85 युवाओं का हुआ चयन
शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में आज हुए कैंपस साक्षात्कार में बद्दी की नामी कंपनी ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड ने 85 प्रशिक्षित युवाओं का चयन किया। कैंपस साक्षात्कार में लगभग 101 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से लिखित परीक्षा में 95 तथा मौखिक साक्षात्कार में 85 अभ्यर्थी ही कम्पनी के वांछित योग्यता को पूरा कर सके। चयनित अभ्यर्थी जल्द ही ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड में अपनी ज्वाइनिंग देंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page