-
Advertisement
ठियोग: बेकाबू कार हादसे की शिकार, 2 महिलाओं की मौत, 2 घायल
शिमला। शिमला जिले के ठियोग से मंगलवार देर शाम एक मारुति कार बेकाबू होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत (2 Women Died) हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पहले सिविल अस्पताल ठियोग (Theog) में दाखिल कराया गया, जहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक उपमंडल की बासा ठियोग पंचायत के लोअर खनिउड़ी गांव में एक मारुति कार हादसे का शिकार हो गई। कार में 3 महिलाओं समेत 4 लोग सवार थे। हादसे में घायल एक महिला और एक युवक को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। मृतक महिलाओं की पहचान अर्चना (23 वर्ष) और अंकिता (34 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान अशोक (34 वर्ष) और शकुंतला (50 वर्ष) के रूप में हुई है।