-
Advertisement

बीच सड़क ‘द बर्निंग कार’…चंद पलों में गाड़ी बनी आग का गोला, देखें वीडियो
Car Caught Fire: पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे (Pathankot-Mandi National Highway पर शनिवार को शाहपुर से पठानकोट की तरफ जा रही कार में आग (Car Caught Fire)लग गई। गनीमत ये रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हुआ यूं कि शाहपुर से कार पठानकोट की तरफ जा रही थी। कार में मनु निवासी शाहपुर था कि जौंटा पहुंचने पर कार से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं को देखकर चालक ने जैसे ही कार रोकी तथा बाहर निकला तो अचानक जोरदार आग लग गई और चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया।
इसी दौरान स्थानीय लोगों ने दौड़कर पानी डालकर तथा अग्निशमन यंत्रों (fire fighting equipments)से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जल गई थी। चालक ने बताया कि कार से धुआं निकलने पर उसने कार को रोका और जैसे ही वह बाहर निकला तो आग चारों तरफ भड़क गई ।
रविन्द्र चौधरी