-
Advertisement
अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े टैंकर से जा टकराई-चार सवार थे,देखें फोटो
ऊना । सदर थाना ऊना के तहत बहड़ाला में एक कार (Car) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई। दर्दनाक सड़क हादसे में बच्चों समेत चार घायल हुए हैं। सभी घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर का एक परिवार बुधवार सुबह गाड़ी संख्या( जेके 02 बीई 3706) में सवार होकर मैहतपुर से ऊना की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें- शिमला के ढली में भूस्खलनः एक लड़की की गई जान, 2 हुए घायल
बहड़ाला में पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार साहिल, घनैया, प्रियंका व रजनी अमरोल जख्मी हुए हैं। वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया।