-
Advertisement
जोगिंदरनगर में पुलिस की गाड़ी और कार में टक्कर, 2 घायल
मंडी। मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे (Mandi Pathankot Highway) पर जोगेंद्रनगर के चौंतड़ा में पुलिस की गाड़ी और कार की भिड़ंत में मैण भरोला पंचायत के पूर्व प्रधान समेत दो लोग घायल हुए हैं। हादसे में दोनों घायलों को पुलिस की निगरानी में प्राथमिक उपचार दिलाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जोगेंद्रनगर की ओर आ रही पूर्व पंचायत प्रधान दुनी चंद राठौर की कार बैजनाथ की ओर आ रही पुलिस वाहन से जा टकराई। बजगर पुल के समीप यह हादसा पेश आया। इस हादसे (Accident) में कार में सवार दुनी चंद राठौर और एक अन्य सवार को गंभीर चोटें (Seriously Injured) आई है। पुलिस चोकी चौंतड़ा के प्रभारी संजीव कुमार और पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी निर्मल सिंह की मौजूदगी में घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया औऱ दोनों चालकों के बयान कलमबद्ध किये। डीएसपी पधर संजीव सूद ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए पुलिस की फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। दोनों ही वाहन चालकों के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।