-
Advertisement
कांगड़ा में बड़ा हादसा: #Chamba से आ रही कार नाले में गिरी; 3 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा (Kangra) जिले में गुरुवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें तीन लोगों को अपनी जान गंवाई पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिले में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नूरपुर के पास भडवार यह हादसा पेश आया। जहां पर चंबा से आ रही कार एक गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ (Died) दिया। बताया गया कि भडवार में कार अनियंत्रित होने के कारण सड़क किनारे पर पहुंची और सीधा नाले में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: #Una_Hospital के समीप कार ने मारी टक्कर, स्कूटी सवार की मौत
इस हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोग चंबा (Chamba) जिले के बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां माजूद स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शव को खाई से निकाला है। तीनों शवों को नूरपुर अस्पताल में पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले का हादसे की जांचू शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे की पुष्टि करते हुए डीजीपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whatsapp Group