-
Advertisement
Himachal: कार का कर दिया बिना हेलमेट का चालान, बड़ी दिलचस्प है खबर-पढ़ें
कांगड़ा। हिमाचल (Himachal) में पुलिस की ई-वाहन प्रणाली (E-Vehicle System) पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। कांगड़ा-पालमपुर रोड (Kangra-Palampur Road) पर एक आई-10 कार का चालान कर दिया गया। अब आप सोच रहे होंगे कि चालान हो गया तो इसमें बड़ी बात क्या है। नियमों का पालन ना किया होगा तो चालान कट गया होगा, लेकिन इसमें दिलचस्प पहलू यह है कि आज सुबह यानी 15 अप्रैल को कार (Car) का चालान कांगड़ा-पालमपुर रोड पर पुलिस थाना नगरोटा बगवां (Police Station Nagrota Bagwan) के तहत हुआ है और कार मालिक 10 अप्रैल से गाड़ी सहित चंबा (Chamba) जिला के साहू क्षेत्र में हैं। अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं वह तो और भी हैरान करने वाली बात है। कार का चालान नो पार्किंग, तेज रफ्तारी, सीट बेल्ट आदि का नहीं बल्कि बिना हेलमेट का काटा गया है। अब कार का बिना हेलमेट का चालान और वो भी जहां इस वक्त कार मालिक कार सहित मौजूद है, वहां से 150 किलोमीटर से भी अधिक दूर चालान होना पुलिस की ई-वाहन प्रणाली पर सवालिया निशान तो लगाता ही है। जब कार मालिक के मोबाइल पर सुबह चालान को लेकर मैसेज आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई कि घर के बाहर पार्क कार का कैसे चालान हो गया। हालांकि कार मालिक ने सोचा कि हो सकता है कि चालान पहले हुआ होगा। कार मालिक ने जब लिंक खोला तो चालान आज सुबह हुआ पाया गया। वह भी कांगड़ा-पालमपुर रोड पर। चालान भी बिना हेलमेट (Without Helmet) का कटा है। सौ रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मास्क के चालान से बचने के लिए करवाई MLA से बात, 6 हजार का चालान कटा
कार मालिक कमल ने बताया कि आज सुबह उनके मोबाइल फोन पर कांगड़ा ट्रैफिक पुलिस (Kangra Traffic Police) की तरफ से एक मैसेज आया। मैसेज में बताया गया था कि आपकी कार (HP39E 7021) का 100 रुपये का चालान कट गया है और ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लिंक में जाने पर पता चला कि चालान आज ही सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर कांगड़ा से पालमपुर रोड पर हुआ है। चालान के अनुसार कोई राकेश कुमार पुत्र भागी राम गाड़ी चला रहा था और मजे की बात यह है कि चालान बिना हेलमेट के हुआ है। उसका भुगतान मौके पर ही कर दिया गया गया है। उन्होंने बताया कि इस नंबर की उनके पास आई-10 कार है और वह 10 अप्रैल से गाड़ी सहित चंबा के साहो क्षेत्र में हैं। ऐसे में यह सारा घटनाक्रम पुलिस की ई-वाहन प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। वहीं, जब चालान करने वाले नगरोटा बगवां ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल से बात की तो उन्होंने माना कि हो सकता है कि नंबर में कोई गलती हो गई हो। चालान बिना सीट बेल्ट (Seat Belt) का काटा जाना था। इसमें बिना हेलमेट लिखा गया है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा हो जाता है। चालान भर दिया गया है। अब सवाल यह है कि चलो गलती से हो गया होगा, लेकिन अगर चालान भुगता ना होता तो वाहन मालिक को दिक्कत हो जाती और चालान भुगतने या रद्द करवाने के लिए दौड़ धूप करनी पड़ती। ऐसे में इस और ध्यान देने की बहुत जरूरत है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group