-
Advertisement

रामपाल के अनुयायियों के खिलाफ केस दर्ज, आपत्तिजनक सामग्री बांटने का है मामला
ऊना। जिला ऊना मुख्यालय के बाजारों और रिहायशी क्षेत्रों में रामपाल के समर्थकों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टीका-टिप्पणी से भरे पैंफलेट और किताबें बांटने को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रविवार को यह मामला उस वक्त सामने आया था, जब व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को रामपाल के अनुयायियों द्वारा यह पर्चे और किताबें दी गई और पूरा खुलासा होने पर व्यापार मंडल के साथ-साथ बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिन्दू संगठनों ने विरोध करते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी थी। पुलिस ने आखिर इस मामले पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- छोटी काशी के एकादश रुद्र मंदिर में शुरू हुआ ओम नमः शिवाय का अखंड जाप
एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को कुछ लोगों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के प्रति आपत्तिजनक पाठ्य सामग्री बांटने की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के साथ साथ वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों को नामजद करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page