-
Advertisement
दो महिलाओं ने युवक के साथ भगाई नाबालिग, गर्भपात भी करवाया- पिता ने दर्ज करवाई शिकायत
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में दो महिलाओं ने एक नाबालिग (Minor) को एक युवक के साथ भगा दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। नाबालिग युवती को भी बरामद कर लिया गया है। वहीं यह भी खुलासा हुआ है कि इन महिलाओं ने ही गर्भवती (Pregnant) होने के बाद नाबालिग का एक क्लीनिक में गर्भपात (abortion) भी करवाया था। मामला सदर थाना ऊना के तहत एक गांव का है। नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में युवक पर जहां लड़की को भगाने का आरोप लगाया है वहीं दोनों महिलाओं पर पूरे मामले में साथ देने के अलावा लड़की का एक क्लीनिक में गर्भपात करवाने की शिकायत (Complaint) भी दर्ज करवाई है। पुलिस पिता की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। वहीं नाबालिगा को युवक के साथ नंगल से काबू कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म, अब मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत
मैहतपुर पुलिस चौकी में दर्ज करवाई शिकायत में पिता ने बताया कि मेरी बेटी 5 मई को अचानक घर से लापता हो गई। काफी ढूंढने पर बेटी का पता नहीं चला। बेटी की खोजबीन के दौरान पता चला कि पड़ोसी राज्य पंजाब के नंगल (Nangal) क्षेत्र का एक लड़का बेटी को भगा ले गया है। इस प्रकरण में पिता ने दो महिलाओं का नाम भी शिकायत पत्र में लिखवाया है। जिसमें उसने लड़की को गुमराह करके उस लड़के के साथ भगाने का आरोप लगाया है। लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की दो ढाई महीने पहले गर्भवती हो गई थी। जिसका इन्हीं दो आरोपित महिलाओं द्वारा लड़की का क्षेत्र के एक क्लीनिक में गर्भपात करवाया गया था। डीएसपी ऊना रमाकांत ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने अपनी टीम सहित छापेमारी कर नाबालिग को लड़के के साथ नंगल क्षेत्र से काबू किया है। पुलिस ने लड़की का मेडीकल चेकअप करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group