-
Advertisement
land For Job Case:मीसा भारती के घर पहुंची CBI की टीम, लालू यादव से होगी पूछताछ
‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले में सीबीआई की एक टीम( CBI Team) बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)से पूछताछ के लिए उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर पहुंच चुकी है। लालू यादव फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के पंडारा रोड स्थित आवास पर रह रहे हैं। इससे पहले सीबीआई की टीम ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके आवास पर पूछताछ की थी और लालू यादव से पूछताछ के नोटिस जारी किया था।
सीबीआई की इस तरह की कार्रवाई को लेकर रोष
सीबीआई ने सोमवार को राबड़ी देवी(Rabri Devi)से जमीन के बदले नौकरी मामले में उनकी संलिप्तता को लेकर पूछताछ की। राष्ट्रीय जनता दल ने सीबीआई द्वारा उनके नेताओं से पूछताछ को राजनीतिक द्वेष की भावना से किया जा रहा हमला करार दिया है। सीबीआई की इस तरह की कार्रवाई को लेकर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में बड़ा रोष है।
जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने का यह मामला उस समय का है, जब लालू यादव केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। इस संबंध में पुलिस ने सोमवार को बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ लालू यादव के दामाद शैलेश से भी पूछताछ की थी। इन दिनों लालू यादव मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर हैं और आज इस घोटाला मामले में मीसा भारती से भी पूछताछ हो सकती है।