-
Advertisement

CBSE ने जारी की टर्म-2 परीक्षा की डेटशीट, यहां जानें डिटेल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) (CBSE) ने टर्म-2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दसवीं के इन छात्रों की टर्म 2 की परीक्षाएं 26 मार्च से, आधा घंटा पहले पहुंचना जरूरी
बता दें कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से लेकर 24 मई, 2022 तक आयोजित की जाएंगी। जबकि, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से 15 जून, 2022 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, दोनों कक्षा की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और इन परीक्षा की अवधि सिर्फ दो घंटे की होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेंगी। जबकि, कुछ परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक भी चलेंगी।
यह भी पढ़ें:HPBOSE ने फर्स्ट टर्म परीक्षाएं देने से वंचित छात्रों की डेटशीट में किया बदलाव
गौरतलब है कि सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षाएं बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएंगी, जिसमें कि ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। सीबीएसई द्वारा टर्म-2 की डेटशीट जारी करने के बाद अब छात्रों के टर्म-1 के रिजल्ट का इंतजार भी जल्द खत्म हो सकता है। बता दें कि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट कभी भी सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं का अंतिम रिजल्ट टर्म-2 की परीक्षाओं के बाद घोषित किया जाएगा। अभी टर्म-1 के रिजल्ट के बाद किसी भी छात्र को पास, कम्पार्टमेंट या एसेंशियल रिपीट की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा।