- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (HPBOSE Dharmshala) ने दसवीं के नियमित विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों की टर्म2 की परीक्षाएं (Term 2 Exam) 26 मार्च से 13 अप्रैल तक सुबह पौने नौ बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी। विशेष आवश्यकताओं वाले परीक्षार्थियों से संबंधित समस्त सुविधाओं का विवरण केंद्र, समन्वयक, अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं पर्यवेक्षी स्टाफ (Staff) के लिए निर्देश पुस्तिका के अध्याय-3 में तथा बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांकः HB(39)Academic/FileNo.26/Vol-II/CwSn/2022-2 7165-3264 दिनांक 04.02.2022 में दिया गया है। अधिसूचना बोर्ड की वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध लिंक school corner/notification में उपलब्ध है।
परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क (Facemask) पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सेनेटाइज़र या साबुन-पानी से हैंडवॉश करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
- Advertisement -