-
Advertisement
हिमाचल को अंतरिम राहत के रूप में केंद्र से मिले 180.40 करोड़
शिमला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश को अंतरिम राहत (Interim Relief) के रूप में 2023-24 के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के केंद्रीय हिस्से की 180.40 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त की अग्रिम मंजूरी दे दी है।
गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रभावित लोगों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार ने 10 जुलाई 2023 को SDRF से हिमाचल को 180.40 करोड़ रुपये की केंद्रीय हिस्सेदारी की पहली किस्त पहले ही जारी कर दी है। धनराशि जारी करने से राज्य सरकार को चालू मानसून सीजन के दौरान प्रभावित लोगों के लिए राहत उपाय करने में मदद मिलेगी। केंद्र सरकार ने वर्ष 2023-24 के दौरान 27 राज्यों को एसडीआरएफ के केंद्रीय हिस्से के रूप में 10,031.20 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़े:तबाही का हाल जानने आए नड्डा ने कहा- हिमाचल को मदद में कमी नहीं रहेगी
सीएम राहत कोष में जमा राशि होगी आयकर से मुक्त
सीएम सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला में बताया कि सीएम राहत कोष में दान राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80-जी के तहत इनकम टैक्स (Tax Free) नहीं देना होगा। सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए राज्य सहकारी बैंक और एचडीएफसी बैंक में खाते खोले हैं। राहत कोष के लिए लोग अपनी सहयोग राशि नकद, चेक, ड्राफ्ट, गूगल पे, आरटीजीएस, एनईएफटी, फोन पे और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। सहकारी बैंक के खाता नंबर 40610107381 (आईएफएससी एचपीएससी 0000406) और एचडीएफसी के खाता नंबर 99990015041948 (आईएफएससी एचडीएफसी0004116) में लाेग पैसा जमा करवा सकते हैं। सरकार की वेबसाइट cmhimachal.nic.in पर ई-बैंकिंग की माध्यम से डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी धनराशि को राहत कोष में जमा करवाया जा सकता है।