-
Advertisement
केंद्र ने Himachal को दीं हवा से ऑक्सीजन बनाने की 500 मशीनें, सिलेंडरों से मिलेगा छुटकारा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब हवा से ऑक्सीजन (Oxygen) बनाकर मरीजों की उखड़ती सांसों को सहारा दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने हवा से ऑक्सीजन बनाने वाली 500 मशीनें हिमाचल को दी हैं। इन मशीनों की सप्लाई हिमाचल पहुंच चुकी है और जल्दी ही इन्हें जिला के अस्पतालों में स्थापित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने यह मशीने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए हिमाचल को दी हैं। यह आधुनिक मशीन बिजली से चलती है और हवा से ऑक्सीजन तैयार करती है। यह जानकारी आज अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान (RD Dhiman) ने दी है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः Dharamshala नगर निगम वार्ड आरक्षण प्रक्रिया पर क्यों लगी रोक-जानिए
इन मशीनों के लगने से लोगों को भारी भरकम ऑक्सीजन के सिलेंडर उठाने से भी छुटकारा मिल जाएगा। इन मशीनों से मरीज को कही भी किसी भी आपात स्थिति में ऑक्सीजन दी जा सकेगी। पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों के मरीजों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगी। कोरोना काल में तो यह मशीने कोविड मरीजों (Covid Patients) के लिए वरदान साबित होंगी ही इसके बाद भी यह मरीजों के लिए सहारा बनेंगी। आरडी धीमान ने बताया कि पहले चरण में इन मशीनों को कोविड मरीजों के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। इन्हें प्रदेश के विभिन्न अस्पताल (Hospital) में स्थापित किया जाएगा। इस सुविधा से जहां मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत मिलेगी। वहीं, सरकार को भी इससे काफी फायदा होगा। आने वाले समय में बार-बार ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page