-
Advertisement
हिमाचल की 254 ग्रामीण सड़कों को सुधारने के लिए केंद्र से मिले 2643 करोड़
शिमला। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-3) के बैच-1 के तहत हिमाचल प्रदेश की 254 ग्रामीण सड़कों को सुधारने के लिए 2643.01 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) ने गुरुवार को यहां इस बात की जानकारी देते हुए केन्द्र सरकार और विशेषकर पीएम नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह तथा सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि गत दिनों उन्होंने स्वयं भी दो बार तथा लोकसभा सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से भेंट कर यह राशि शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया था। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्ष 2023-24 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चरण-3 में स्वीकृत इस राशि से 254 ग्रामीण सड़कों का विस्तारीकरण (Expansion) और उन्नयन (Upgradation) का काम हो सकेगा। इन सड़कों की कुल लम्बाई लगभग 2683 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत राशि में केन्द्र का भाग 2372.59 करोड़ रुपये होगा, जबकि राज्य को 270.42 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
12 जून को हुई थी केंद्रीय समिति में चर्चा
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर 12 जून, 2023 को आयोजित एम्पॉवर्ड कमेटी (Empowered Committee) की बैठक में विचार किया गया। कमेटी की सिफारिश एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए अनुपालना प्रतिवेदन के आधार पर अब केन्द्रीय मंत्रालय ने अब यह रकम मंजूर की है। भारी बरसात के कारण प्रदेश में सड़क अधोसंरचना को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार से मिली धनराशि से ग्रामीण स्तर पर सड़कों के उन्नयन और सुधारीकरण में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े:जिनके घर टूट गए उनके आशियाने फिर से बनाने में सुख सरकार करेगी मदद