-
Advertisement
हिमाचल: चंबा पुलिस सबसे एक्टिव, समय पर एफआरआई करने के लिए मिला पहला रैंक
चंबा। चंबा पुलिस सबसे एक्टिव (active) हो गई है। इस पुलिस को समय पर एफआरआई लॉज करने में प्रदेश में पहला रैंक मिला है। गृह मंत्रायल इसकी ऑनलाइन रैंकिंग करता है। इसमें चंबा पुलिस ने बेहतर कार्य किया है। चंबा पुलिस (Chamba Police) ने समय रहते लोगों को सहायता भी पहुंचाई है और ऑनलाइन रिपोर्ट भी दर्ज की है। इसी कारण चंबा पुलिस को प्रदेश में पहला रैंक मिला है। वहीं पिछले साल इसका 13वां रैंक था। इसी तरह शिमला पुलिस (Shimla Police) को दूसरा रैंक मिला है। इसके साथ सोलन को तीसरा, बद्दी को चौथा, हमीरपुर को पांचवां और लाहुल स्पीति को छठा नंबर मिला है। इसी प्रकार ऊना को सातवां, मंडी को आठवां, सिरमौर को नौंवां, बिलासपुर को दसवां, किन्नौर को 11वां और कुल्लू को 12वां रैंक मिला है। वहीं कांगड़ा पुलिस 13वें स्थान पर रही है। चंबा पुलिस के थानों, चौकियों और अन्य पुलिस इकाइयों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसीलिए इस पुलिस का रैंक नंबर-1 आया है। पुलिस उपनिरीक्षक अभिमन्यू वर्मा (Abhimanyu Verma) ने बताया कि चंबा पुलिस को गृह मंत्रालय की रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…