-
Advertisement
Uttarakhand Glacier Burst:तपोवन टनल में राहत-बचाव अभियान के बीच अभी भी 174 लापता, 32 शव बरामद
उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli in Uttarakhand)की ऋषिगंगा (Rishiganga)में आए जल प्रलय के दौरान टनल में से अभी तक 32 शव निकाले जा चुके हैं,इनमें से आठ की शिनाख्त हो गई है। बुधवार यानी आज चौथे दिन भी राहत व बचाव कार्य (Rescue Work) जारी हैं। इससे पहले मंगलवार रातभर टनल (Tunnel) से मलबा हटाने का काम बराबर चलता रहा। इस दौरान ड्रोन (Drone) की भी मदद ली गई। बावजूद इसके अभी तक 174 लोग लपाता हैं, इनमें से टनल में फंसे 35 मजदूरों को निकालने का कार्य चला हुआ है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Glacier Burst : लापता लोगों की पहली लिस्ट जारी, सबसे ज्यादा UP निवासी
Machines removed more slush from the tunnel the whole night. A joint team of ITBP, NDRF, SDRF and sister agencies entered into the tunnel this morning. The tunnel is still approachable till about 120 meters. More slush and water coming from inside the tunnel. pic.twitter.com/jua1eVnErN
— ITBP (@ITBP_official) February 10, 2021
कहा जा रहा है कि टनल से अभी मलबा हटाने में और समय लगेगा। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, नौसेना के कमांडो भी मौके पर पहुंच गए हैं। आइटीबीपी के 450 जवान एनडीआरएफ की पांच टीमें, सेना की आठ टीम और वायु सेना के पांच हेलीकॉप्टर मोर्चे (Air Force Helicopters) पर डटे हुए हैं। टीम लगातार मलबा हटाकर फंसे हुए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। 180 मीटर दूर टी-प्वाइंट पर फंसे व्यक्तियों को बचाने को अब वैकल्पिक रास्ते पर विचार किया जा रहा है। बीती सात फरवरी को रैणी गांव के समीप ग्लेशियर टूटने से आई आपदा में 32 लोग हताहत हुए, जबकि लापता व्यक्तियों की संख्या 174 बताई गई है। वही, तपोवन टनल में अब भी 35 जिंदगियां फंसी हुई है, जिन्हें निकालने के तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।