-
Advertisement
हिमाचल के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों का बदला शेड्यूल…कब होंगी, जानें यहां
शिमला। प्रदेश के स्कूलों में होने वाली शीतकालीन छुट्टियों में इस बार शिक्षा विभाग (Education Department) ने फेरबदल किया है। दिसंबर में होने वाली छुट्टियां इस बार जनवरी (January) में होंगी। इसके अलावा इन छुट्टियों में व्हाट्सऐप (Whatsapp) के जरिए छात्रों की पढ़ाई भी जारी रहेगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार ग्रीष्मकालीन (Summer) स्कूलों में तीन से आठ जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। पहले यह छुट्टियां 26 से 31 दिसंबर तक हुआ करती थीं। इसके अलावा शीतकालीन स्कूलों में पहली जनवरी से 15 फरवरी (February) तक छुट्टियां होंगी। मंगलवार (Tuesday) को शिक्षा सचिव की ओर से उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने घोषित किया इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट, जाने कितने हुए सफल
शिक्षक संगठनों ने विभागीय अधिकारियों पर बिना चर्चा के छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव करने का आरोप लगाया है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ (Himachal Government Teachers Association) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव करने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने पहले से तय शेड्यूल के अनुसार 26 से 31 दिसंबर की छुट्टियों के अनुसार अपना कार्यक्रम तय कर दिया था। कई शिक्षकों ने इधर-उधर जाने के लिए अपनी व्यवस्था बना ली थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार दोपहर तक छुट्टियों (Holidays) के शेड्यूल का कोई प्रस्ताव नहीं था। इस बाबत विभागीय अधिकारियों से भी चर्चा हुई थी। एकाएक बदलाव होना समझ से परे है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ सरकार और शिक्षा सचिव के इस निर्णय का विरोध करता है। सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चमनलाल शर्मा (Chamanlal Sharma) ने भी शिक्षक संगठनों से बिना चर्चा किए छुट्टियों के शेड्यूल को बदलने का विरोध किया है। उधर, हिमाचल राजकीय प्राध्यापक संघ स्कूल न्यू के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन कालटा ने छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव के फैसले का स्वागत किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page