- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। प्रदेश भर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। वहीं मैदानी इलाकों में जमकर कोहरे के साथ धुंध (Fog and Haze) पड़ रही है। इस ठंड को देखते हुए ऊना जिला में प्राइमरी स्कूलों की समय सारिणी में भी बदलाव कर दिया है। इसको लेकर डीसी ऊना राघव शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेशों के अनुसार अब जिला भर में सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूल (Govt and Private Primary School) सुबह साढ़े 9 से शाम 3 बजे तक खुलेंगे।
यह आदेश 26 दिसंबर यानी सोमवार से प्रभावी माना जाएगा। डीसी ऊना (DC Una) द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार ऊना जिले के समस्त सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूल अब सुबह साढ़े 9 से शाम 3 बजे तक खुलेंगे। राघव शर्मा ने कि यह आदेश प्राइमरी स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश 26 दिसंबर से 31 जनवरी, 2023 तक लागू रहेंगे। वर्तमान में सरकारी व निजी प्राइमरी स्कूल सुबह 9 से शाम 3 बजे तक खुल रहे हैं। बता दें कि ऊना जिला में पिछले एक सप्ताह से मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा पड़ रहा है। जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है। सुबह के समय धुंध होने से बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। जिस पर टीचर फेडरेशन ने भी डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री (Deputy Director Elementary) से स्कूलों के शेड्यूल में बदलाव की मांग की थी। अब डीसी ने डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री की रिकमेंडेशन पर स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव किया है।
- Advertisement -