-
Advertisement
Himachal में एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम पर हो रही ठगी, रहें सतर्क
कुल्लू। हवाई अड्डा कुल्लू (Kullu) के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट (Airport) एवं एयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया में युवाओं को नौकरी लगवाने का फर्जी प्रलोभन दिया जा रहा है। भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठे जा रहे हैं जा कानूनन जुर्म है। श्रीवास्तव ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी के लिए विज्ञापन केवल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट (Website) पर प्रकाशित किए जाते हैं। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि कभी भी इस प्रकार नौकरी दिलाने का कोई कॉल आए अथवा पैसे की मांग की जाए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाएं।
यह भी पढ़ें: Una की इस निजी कंपनी में भरे जाएंगे 10 पद, Salary 12 से 18 हजार , यहां पढ़े पूरी डिटेल
नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि कुछ असामाजिक तत्व अपने आपको कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट में तैनात सीआईएसएफ (CISF) कर्मी बताकर अपना स्कूटर/बाइक आदि सामान को सस्ते में बेचने की भी लोगों को पेशकश कर रहे हैं और फर्जी तरीके से अपने अकाउंट में पैसे हस्तांतरित करने को कह रहे हैं। यदि इस तरह का कोई मामला सामने आता है कि तुरंत एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सीआईडब्ल्यू के मोबाइल नंबर 98055-15718 पर कॉल करके इसकी सूचना दे।