-
Advertisement
ट्रैफिक नियमों का ना करें उल्लंघन, खाली हो सकती है आपकी जेब
भारत में वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है। वहीं, आए दिन कई सारे सड़क हादसे भी हो रहे हैं। सड़क हादसों की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में देश में लागू यातायात नियमों (Traffic Rules) के उल्लंघन के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आज हम आपको यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने के बारे में बताएंगे।
ये भी पढ़ें-अब हाई वे के किनारे होगी हरियाली, सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
गौरतलब है कि बहुत बार ऐसा हो जाता है कि हम एक साथ एक कई यातायात नियमों का उल्लंघन कर देते हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हमें भारी जुर्माना भी भरना पड़ता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2021 में देशभर में यातायात उल्लंघन के मामलों में 1,898.73 करोड़ रुपए के 1.98 करोड़ चालान काटे गए। बता दें कि हर एक ट्रैफिक नियम का अलग-अलग चालान (Challan) है। बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर 1000 रुपए, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपए, ओवरस्पीडिंग पर 2000 रुपए और बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपए जुर्माना लगता है और तीन महीने की जेल भी हो सकती है। इसके अलावा नशे में गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपए जुर्माना और 6 महीने की जेल भी हो सकती है। दूसरी बार नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगता है।
वहीं, जुवेनाइल के गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर अभिभावकों पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 10 हजार रुपए का और बिना आरसी के गाड़ी चलाने पर भी 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लग सकता है।