-
Advertisement
तमिलनाडु स्कूल : पेपर में छात्रों से पूछा गणतंत्र दिवस हिंसा पर सवाल, हो गया विवाद
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के स्कूल के प्रश्नपत्र पर विवाद (Chennai School Exam Controversy) हो गया है। दरअसल स्कूल ने 10वीं के प्रश्नपत्र (Question Paper) में एक सवाल पूछा था। इसमें एक पत्र अखबार के संपादक (Letter to the Editor) को लिखने के लिए कहा गया था। यहां तक तो सब ठीक है, लेकिन जिस बात पर विवाद (Controversy) हुआ है वो यह है कि इसमें जिस विषय पर संपादक को पत्र लिखने के लिए कहा गया था वह दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा (Republic Day Violence)को लेकर था। इसमें प्रदर्शनकारी किसानों के लिए ‘हिंसक उन्मादी’ शब्द इस्तेमाल किया गया है। जानकारी के अनुसार जिस स्कूल के प्रश्नपत्र को लेकर विवाद हुआ है वो चेन्नई का एक प्रतिष्ठित स्कूल है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट में अब वीडियो के जरिए नहीं होगी सुनवाई, सभी बेंच फिजिकली बैठेंगी
This is a sample fm a Class X English paper of a popular Chennai school. The incident and the much larger farm bills issue is still being discussed but here this is being said 'violent maniacs under external instigation' pic.twitter.com/N27ooheHJV
— T M Krishna (@tmkrishna) February 19, 2021
प्रश्नपत्र में छात्रों से अखबार के संपादक को पत्र लिखने और ऐसे हिंसक कृत्यों की निंदा करते हुए हिंसक उन्माद को विफल करने के लिए उपाय सुझाने के कहा गया था। जानकारी के अनुसार जिस प्रश्नपत्र को लेकर विवाद हुआ हो वो प्रश्न 11 फरवरी को आयोजित अंग्रेजी भाषा और साहित्य के पेपर का हिस्सा था। अब इस सवाल को लेकर काफी विवाद हो रहा है। दरअसल, जो पूरा सवाल छात्रों से पूछा गया है वो इस प्रकार से है।
यह भी पढ़ें: ट्रेनिंग पर बुलाए युवा पंचायत प्रतिनिधि, पर ट्रेनिंग करवाने वाले अधिकारी रहे नदारद
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा ने नागरिकों के दिलों को उस समय धिक्कार और घृणा से भर दिया, जब कृषि कानूनों के प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने और दिन के उजाले में पुलिस कर्मियों पर हमला किया। अपने शहर के एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखें- बदमाशों के ऐसे भयानक, हिंसक कृत्यों की निंदा करें जो यह महसूस करने में विफल होते हैं कि देश व्यक्तिगत जरूरतों और लाभ से पहले आता है। सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करना, राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करना, और पुलिस कर्मियों पर हमला करना कुछ ऐसे विभिन्न अवैध अपराध हैं, जिन्हें किसी भी कारण से कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है।