-
Advertisement

होली पार्टी दी चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना ने: खर्चा आया 1 लाख 22 हजार , अब बिल भरेगी सरकार
Himachal News: हिमाचल के सेवा विस्तारित चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना (Chief Secretary Prabodh Saxena) होली पार्टी को लेकर आज चर्चा में हैं। चीफ सेक्रेटरी ने 14 मार्च को होली वाले दिन शिमला के होटल हॉलिडे होम (Hotel Holiday Home) में लंच पार्टी दी जिसमें लगभग 75 अफसरों के परिवार शामिल हुए। यहां तक तो ठीक था मामला तब चर्चा में आया जब उन्होंने पार्टी के बिल को प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को भेज दिया गया। इस बिल में कुल खर्चा 1 लाख 22 हजार 20 रुपए दर्शाया है।
75 अफसर, उनकी पत्नियां और बच्चे हुए थे शामिल
चीफ सेक्रेटरी की इस होली पार्टी (Holi Party) में 75 अफसरों, उनकी पत्नियों व बच्चों को लंच और स्नैक्स परोसे गए। प्रति प्लेट 1000 रुपए का बिल आया और 22 ड्राइवरों के लंच व स्नैक्स और टैक्सी चार्जेज को जोड़कर कुल मिलाकर 1 लाख 22 हजार 20 रुपए का बिल बना। ये बिल होटल प्रबंधन ने भुगतान के लिए GAD सेक्रेटरी को भेज रखा है। अब सरकार के स्तर पर बिल के भुगतान की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
डॉ. बाल्दी बांट चुके हैं सेब
इससे पहले हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट डेवलपमेंट अथॉरिटी (रेरा) के पूर्व चेयरमैन डॉ. श्रीकांत बाल्दी भी देशभर के आईएएस-आईपीएस मित्रों को सरकारी खजाने से 5 लाख रुपए से ज्यादा का सेब बांट चुके हैं। हालांकि, इस मामले की शिकायत पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा ने विजिलेंस से की थी। मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब चीफ सेक्रेटरी की होली पार्टी का मामला सुर्खियों में है
संजू चौधरी