-
Advertisement
दलाई लामा से बातचीत को राजी हुआ चीन, तिब्बत नहीं इस मसले पर होगी वार्ता
चीन (China) ने कहा है कि वह तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) के साथ उनके भविष्य को लेकर बातचीत करने को तैयार है। लेकिन इस बातचीत में तिब्बत (Tibet) से संबंधित कोई बातचीत नहीं होगी। इससे पहले तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा कि उनके जीवन के शेष बचे दिन धर्मशाला में ही बीते। उन्हें लगता है कि धर्मशाला की आबोहवा व भौगोलिक परिस्थितियां उनके अनुकूल हैं। दलाई लामा ने ये बात बीते बुधवार को अपने मैक्लोडगंज स्थित अस्थायी निवास स्थान में ऑनलाइन माध्यम से जापान के फॉरेन कोरेसपोंडेंटस क्लब ऑफ तिब्बत हाउस द्वारा आयोजित व्याख्यान के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए।
ये भी पढ़ेः जीवन के शेष दिन धर्मशाला में बिताना चाहता हूं: दलाई लामा
इसी दौरान दलाई लामा ने कहा कि उनके स्वास्थ्य के लिए ये जगह बहुत अच्छी है। यहां पर बर्फ से लदे पहाड़ हैं, कुछ झीलें भी हैं, इसलिए ही उन्हें ये जगह बेहद पसंद है। दलाई लामा ने कहा कि अगर सिद्धांतों की बात की जाए तो भारत उनके लिए बहुत अनुकूल जगह है। उन्होंने कहा कि शांति व आंतरिक शांति के लिए जो सहयोग कर सकता हूं वह मैं करता रहूंगा। यहीं नहीं संस्कृति को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करता रहूंगा। इसके तत्काल बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि बीजिंग तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के साथ बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने निर्वासित तिब्बती सरकार को लेकर कहा कि ये एक बाहरी अलगाववादी राजनीतिक समूह है। ये चीन के कानून और संविधान के खिलाफ है। ये एक अवैध संगठन है।