-
Advertisement
Corona से जंग में भारत की मदद को उतरा China: डोनेट किए 1.7 लाख पीपीई कवरऑल
नई दिल्ली। चीन (China) के वुहान से उपजे कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। भारत (India) में कोरोना वायरस का प्रभाव देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 4,421 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 114 हो चुकी है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा बताया गया कि कोविड-19 से लड़ने के लिए उसे चीन ने 1.7 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) कवरऑल (PPE cover) डोनेट किए हैं और सिंगापुर के एक प्लैटफॉर्म से सरकार 80 लाख पीपीई किट खरीदेगी जो N95 मास्क युक्त होंगे।
यह भी पढ़ें: Donald Trump की धमकी, India ने दवा नहीं भेजी तो झेलना होगा अमेरिका का बदला
बतौर सरकार, इसके अलावा 112.76 लाख N95 मास्क और 77.32 लाख पीपीई कवरऑल का ऑर्डर दिया गया है। देश में पीपीई की मौजूदा उपलब्धता 3,87,473 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि चीन ने भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिये सहायता के रूप में ये किट दी हैं। मंत्रालय के अनुसार राज्यों को केन्द्र सरकार की ओर से अब तक 2.94 लाख पीपीई की आपूर्ति कर दी गयी है। इसके अलावा देश में ही बने दो लाख एन95 मास्क भी अस्पतालों को मुहैया कराये गये हैं। इसके अलावा अन्य स्रोतों से मिले इस श्रेणी के 20 लाख मास्क की पहले ही अस्पतालों को आपूर्ति कर दी गयी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group