-
Advertisement
चिंतपूर्णी के टैक्सी चालकों ने विधायक को सुनाया दुखड़ा, इलेक्ट्रिक व्हीकल को बंद करने की मांग
ऊना। चिंतपूर्णी (Chintpurni) में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू किए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल का विरोध होने लगा है। सोमवार को विभिन्न टैक्सी चालकों ने इसका विरोध किया और चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू (MLA Sudarshan Singh Bablu) से मुलाकात की। उन्होने विधायक से तुरंत इस सुविधा को बंद करने की मांग उठाई। विधायक ने भी माना कि सरकार की नई योजना के कारण लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते प्रदेश सरकार से जल्द बात करके मामले को सुलझाया जाएगा।
इलेक्ट्रिक व्हीकल तुरंत प्रभाव से बंद करें
टैक्सी आपरेटर संघ के अध्यक्ष नरिंदर ठाकुर ने बताया कि उनका काम पिछले 3 महीने से ठप पड़ा है। उन्हे खाने के लाले पड़ गए हैं। उन्होने बताया कि वह इस मामले को लेकर वह डिप्टी सीएम (Deputy CM) तक भी अपनी आवाज को उठा चुके हैं लेकिन हमेशा उन्हें अनसुना कर दिया गया। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को सौंपे ज्ञापन में टैक्सी चालकों ने मांग उठाई कि इलेक्ट्रिक व्हीकल तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए ।
सरकार के समक्ष पक्ष रखेंगे
चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू (MLA Sudarshan Singh Bablu) ने टैक्सी ऑपरेटरों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि जल्द इस मामले को लेकर सरकार के समक्ष पक्ष रखा जाएगा। टैक्सी ऑपरेटरों ने उन्हें अपनी समस्या बताई है और निश्चित रूप से टैक्सी ऑपरेटर की यह समस्या काफी हद तक जायज है।
यह भी पढ़े:HRTC पेंशनर्स की सरकार को चेतावनी, कहा- पेंशन का भुगतान करे सरकार नहीं तो
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group