-
Advertisement
देश का ऐसा शहर जहां आप गर्मियों में जल जाओगे और सर्दियों में जम जाओगे, यहां पढ़ें पूरी स्टोरी
राजस्थान। सर्दियों में कश्मीर (kashmir) से भी ठंडा और गर्मियों में तपती भट्ठी से कम नहीं। हमारे देश में ऐसा एक शहर भी है, जहां गर्मियों में यहां पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच जाता है और सर्दियों में माइनस के नीचे चला जाता है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान (rajsthan) के शहर चूरू की, जहां गर्मी और सर्दी दोनों में तापमान के रिकॉर्ड टूट जाते हैं। आप यह तो जानते हैं कि कश्मीर के कई इलाकों में काफी तेज ठंड पड़ती है, लेकिन जब गर्मी का मौसम आता है तो भी वहां तापमान (Temperature) स्थिर रहता है और ज्यादा गर्मी नहीं पड़ती है, लेकिन चूरू की कहानी कुछ और है। यहां तो गर्मी आती है तो पारा 50 के करीब पहुंच जाता है और सर्दी आती है तो पारा माइनस से भी नीचे चला जाता है। चूरू में इतनी ठंड और गर्मी के पीछे यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को जिम्मेदार माना जाता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल, बारिश के कब है आसार, जानें यहां
राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों (desert areas)_में चूरू सबसे पूर्व में स्थित हैए इसलिए पश्चिम की ओर से आने वाली हवाओं के साथ बालू और मिट्टी के कण बड़ी मात्रा में आते हैं और जम जाते हैं। हवा में ऐसे कणों की मात्रा ज्यादा होती है। इन कणों में मिट्टी और बालू एक-दूसरे से काफी चिपके होते हैं जो सूर्य की किरणों को जमीन तक पहुंचने नहीं देते या मुश्किल से पहुंचने देते हैं, इसलिए धरातल पर ज्यादा ठंड महसूस होती है। इसके अलावा यहां की हवा और मिट्टी भी ठंड के लिए जिम्मेदार है। हवा में शुष्कता ज्यादा और मिट्टी में गर्मी सोखने की कम क्षमता के चलते उत्तरी भारत की ठंड हवाएं चुरू को सबसे ज्यादा ठंडी जगह बनाती हैं। कुछ यही हाल गर्मियों में भी देखा जाता हैए जब यहां सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। इसके लिए एंटी सायक्लोनिक सर्कुलेशनए साफ मौसम और गर्मी के दिनों में पश्चिम की तरफ से शुष्क हवा का चलना चुरू को बेहद गर्म बना देता है। इसके साथ ही ठंड बढ़ने के कारण उत्तर भारत में पड़ने वाली बर्फ और बर्फीली हवाएं भी होती है।