- Advertisement -
शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र (meteorological department) शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में अगले दो दिन बारिश-बर्फबारी (rainfall and snowfall) के आसार हैं। जबकि प्रदेश के मैदानी भागों में आठ और नौ दिसंबर को मौसम (weather) साफ रहेगा। मंगलवार को केलांग में -9.4, कल्पा में -4.0, कुफरी में -1.2, मनाली में -0.4, सोलन में 2.6, भूंतर में 2.8 और शिमला में 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा दर्ज किया गया है।
प्रदेश के चार क्षेत्रों केलांग, कल्पा, मनाली और कुफरी का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं। गौरतलब है कि बीते सोमवार को हुई बर्फबारी के कारण मंगलवार को भी प्रदेश में 109 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। लाहौल स्पीति में 102, किन्नौर में 4 और कुल्लू-चंबा में भी सड़कें बंद रही। वहीं, लाहौल-स्पीति में छह बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने के कारण वहां कई क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है।
दो दिनों तक हुई ताजा बर्फबारी व बारिश के बाद जिला लाहौल-स्पीति में पर्यटरकों की भीड़ कम नहीं हुई है। जनजातीय जिले में अभी 130 सड़कें बंद हैं। हालांकि, बीआरओ ने अटल टनल को सैलानियों व छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। बता दें कि सिस्सू के पास देवता घेपन के मंदिर से आगे सैलानियों की आवाजाही बंद रहेगी। जबकि कुल्लू जिले का एनएच-305 के साथ 10 रूटों पर बसें अभी नहीं चल पाई हैं। ऐसे में पर्यटकों को कड़ाके की ठंड में पैदल दर्रा को आरपार करना पड़ा है।
- Advertisement -