-
Advertisement

Himachal में दो समुदाय में झड़प,तीन पहुंचे अस्पताल-क्रॉस FIR
Himachal Crime News : बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur Distt) जिले में ग्वाल थाई क्षेत्र में एक सरिया फैक्ट्री के बाहर दो पक्षों के बीच तीखी झड़प हो गई। घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने क्रॉस एफआईआर (FIR) दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हिंदू नेता ने दूसरे समुदाय के लोगों पर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए हैं।
एसपी बोले-मामला किसी धार्मिक विवाद से जुड़ा नहीं लगता
मारपीट की इस घटना में एक हिंदू नेता कमल गौतम ने मुस्लिम समुदाय पर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए है। उन्होंने लिखा कि बिलासपुर जिले के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में गवालथाई ट्रक यूनियन के सभी हिन्दू ट्रक ऑपरेटरों ने महाशिवरात्रि पर भंडारे के आयोजन का कार्यक्रम बनाया था। दूसरे समुदाय ने इसका विरोध किया। वहीं एसपी धवल ने स्पष्ट किया कि यह मामला किसी धार्मिक विवाद से जुड़ा नहीं लगता। एसपी ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर आई पोस्ट की भी बारीकी से जांच कर रही है। आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-सुभाष ठाकुर