-
Advertisement
खुदाई कर रही महिला पर पांच लोगों ने डंडे और रॉड से कर दिया हमला, दो लोग घायल
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद (land dispute) अचानक से हिंसक झड़प में बदल गया। इस मारपीट में महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहींए घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। वीडियो में एक महिला खुदाई कर रही थी और दूसरे पक्ष ने तैश में आकर कार्य कर रही महिला और अन्य लोगों पर डंडों व रॉड से ताबड़तोड़ हमला (Attack) कर दिया। मामले में पुलिस थाना धर्मपुर ने आरोपियों के खिलाफ एससी – एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Himachal: पंचायत प्रधान और उपप्रधान में जमकर चले लात-घूंसे, क्रॉस FIR दर्ज
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह शिकायतकर्ता सोनू पुत्र अच्छर सिंह निवासी गांव लगेहड़ (काथला) धर्मपुर जिला मंडी अपनी भूमि पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान आरोपी रामलाल पुत्र अच्छर सिंह, नंदलाल पुत्र अच्छर सिंह, सुषमा देवी पत्नी रामलाल, विशाल शर्मा पुत्र रामलाल, विकास शर्मा उर्फ गोलू पुत्र रामलाल ने उसके साथ मारपीट (Beating) की। आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता को गालियां निकालने के साथ-साथ जाति सूचक शब्द कहे और अकेले में जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायतकर्ता के अनुसार इस मारपीट में उसे और रोशनी देवी को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं घटना के दौरान रोशनी देवी के कानों में पहनी हुई बालियां भी गुम हो चुकी हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group