-
Advertisement
ड्रग्स केस: आर्यन खान को मिली क्लीन चिट, NCB को नहीं मिले कोई सबूत
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान को मुंबई ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। ड्रग्स केस में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) (Narcotics Control Bureau) ने 6000 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में 14 आरोपियों के नाम हैं, लेकिन आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम नहीं है।
यह भी पढ़ें-गो फर्स्ट एयरलाइंस पर भड़के सतीश कौशिक, लगाए ये गंभीर आरोप
बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर, 2021 को एनसीबी ने मुंबई के क्रूज शिप पर रेड मारी थी और इस दौरान शिप पर ड्रग्स मिले थे। वहीं, इस दौरान एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। करीब 28 दिनों तक जेल में रहने के बाद आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।
एजेंसी के वरिष्ठ ऑफिसर संजय कुमार सिंह ने बताया कि एनसीबी को आर्यन खान और अन्य पांच लोगों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों के पास नशीला पर्दाथ पाया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।