-
Advertisement
Himachal के कुल्लू जिला में बादल फटा, छाकी नाला में आई बाढ़
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिले में बादल फटने (Cloudburst) से भारी नुकसान हुआ है। ऊझी घाटी के नग्गर के पास बादल फटने से छाकी नाला में बाढ़ आ गई है। वहीं बादल फटने से आसपास के लोगों की जमीन और वन भूमि को भी भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि नाले में आई बाढ़ (Flooding) का पानी अपने साथ चट्टानों के अलावा बड़े बड़े पेड़ों को भी बहा ले गया। वहीं, बादल फटने से ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। बादल फटने से नग्गर पंचायत के छाकी घड़ोपा सड़क का डंगा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे पांच गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।
यह भी पढ़ें: Hamirpur में खड्ड के तेज बहाव में फंसा टिप्पर चालक, कूदकर बचाई जान
ऐसे में इन गांवों में सेब व फल सब्जियों की गाड़ियां भी फंस कर रह गई है। लोगों की प्रशासन से इस मार्ग को जल्द रिपेयर करने की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि इस समय सेब सीजन और सब्जियों की फसल अपने चरम पर है। ऐसे में सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को लाखों का नुकसान होगा। बता दें कि इस साल बरसात में जिला कुल्लू में दूसरी बार बादल फटा है। इसे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के गांव कन्याल नाले में बादल फटा था। जिसमें सड़कों व पेयजल स्कीमों को नुकसान पहुंचा था।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel