- Advertisement -
धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पेंशनधारकों (Pensioners) सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए चिकित्सा प्रतिपूर्ति (मेडिकल रीइंबर्समेंट) की घोषणा की। सीएम जयराम ठाकुर की इस घोषणा के बाद शिक्षा बोर्ड के 750 सेवानिवृत्त कर्मचारी लाभांवित होंगे। सीएम जयराम ठाकुर की इस घोषणा के दौरान बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी व सचिव डॉ. मधु चौधरी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त बोर्ड के पेंशनधारक और सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड़ के जितने भी सेवानिवृत्ति कर्मचारी पेंशनधारक हैं उनके लिए मेडिकल रीइंबर्समेंट (Medical Reimbursement) का लाभ पहले एक एक 2005 से दिया जाता था और यह लाभ वर्षों तक चलता रहा। लेकिन 2014 में हिमाचल में जब कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त बीच में निर्णय ले लिया गया कि यह सुविधा शिक्षा बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों पेंशनधारकों को नहीं दी जाएगी जिसके बाद इस सुविधा को बंद कर दिया गया था। जिसे एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कि वह जब भी धर्मशाला आते तो बोर्ड कर्मचारी उनसे इसी मांग को दोहराते थे। सीएम जयराम ने कहा कि शिक्षा बोर्ड के लिए 30-35 वर्ष तक सेवाए प्रदान करने के बाद जब कर्मचारी सेवानिवृत होते हैं तो उम्र के इस पड़ाव में उन्हे चिकित्सा उपचार हेतु अधिक व्यय वहन करना पड़ता है। ऐसे कर्मचारियों को सेवानिवृति के बाद इस लाभ से वंचित करना न्याय संगत नहीं था। उनकी इस मांग को पूरा करते हुए आज शिक्षा बोर्ड के सेवानिवृत्त अधिकारियों को मेडिकल रीइंबर्समेंट की सुविधा को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है।सीएम जयराम ने इस अवसर पर बोर्ड की उपलब्धियों और कार्यप्रणाली से संबंधित पुस्तिका का भी विमोचन किया। वहीं, बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने बोर्ड के अधिकारियों /कर्मचारियों की लंबे समय से की जा रही मांग की विधिवत घोषणा करने के लिए सीएम जय राम ठाकुर का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
- Advertisement -