-
Advertisement

हिमाचल: सीएम जयराम ने अपने गृह क्षेत्र में किया हार पर मंथन, बूथ स्तर पर जाने कारण
मंडी। उपचुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी (BJP) का इसपर मंथन जारी है। आज सीएम जयराम ठाकुर(CM Jai Ram Thakur) ने अपने गृहक्षेत्र सराज के सभी पदाधिकारियों और बूथ अध्यक्षों के साथ पंडोह रेस्ट हाउस के प्रांगण में बैठक की और चुनावों में रही कमियों पर मंथन किया। जयराम ठाकुर ने बूथ वाईज हार के कारणों को जानने का प्रयास किया और उसकी समीक्षा की। जिस बूथ पर पिछले चुनावों में कांग्रेस को कम वोट (Vote) पड़े थे और इस बार वहां ज्यादा वोट पड़े, इस बात को लेकर गहन मंथन किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से यह भी जानने का प्रयास किया गया कि आखिर सरकार की तरफ से कहां पर कमी रह गई जो सराज से बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) को उतनी अधिक लीड़ नहीं मिली, जिसकी अपेक्षा थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जनमंच में 1056 शिकायतें सुनी, प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अधिकांश मौके पर निपटाई
बता दें कि सराज से चाहे बीजेपी प्रत्याशी को लीड़ मिली है, लेकिन यहां पर कांग्रेस भी अच्छे खासे वोट बटोरने में कामयाब रही हैए जोकि सीएम जयराम ठाकुर के चिंता का कारण बना हुआ है। बैठक के बाद जयराम ठाकुर ने आए हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान भी किए। मीडिया को जारी बयान में उन्होंने बताया कि लंबे समय के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई है और आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई है। उन्होंने दावा किया कि साल 2022 बीजेपी का होगा और सभी कार्यकर्ता पूरी उर्जा व ताकत के साथ मैदान में उतरकर भाजपा को फिर से सत्ता में काबिज करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group