-
Advertisement
गद्दी और गुज्जर कल्याण बोर्ड की बैठक स्थगित, कब होगी जल्द बताएंगे
धर्मशाला। सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में होने वाली गद्दी कल्याण बोर्ड (Gaddi Welfare Board) और गुज्जर कल्याण बोर्ड की बैठकों को स्थगित कर दिया है। इन बैठकों की आगामी तिथि की सूचना निकट भविष्य में प्रदान की जाएगी।
जिला कांगड़ा के राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला (Government College, Dharamshala) के सभागार में 14 जुलाई को सुबह साढे दस बजे गद्दी कल्याण बोर्ड (Gaddi Welfare Board) की 18वीं बैठक होनी थी और इसके बाद दोपहर 2.30 बजे गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक की बैठक होनी थी। अब ये दोनों बैठकें स्थगित कर दी है।