-
Advertisement
जयराम ठाकुर ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ की राष्ट्रीय समिति की बैठक में लिया भाग
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सोमवार को नई दिल्ली (New Delhi) में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक में भाग लिया।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात, मंडी-कांगड़ा हवाई अड्डों को मांगे 1420 करोड़
केन्द्र सरकार ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में 259 सदस्यों के साथ एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया है, जिसमें राज्यपालों, केन्द्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, विपक्षी नेताओं, गणमान्य व्यक्तियों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नागरिकों को शामिल किया गया है। समिति राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नीति निर्देश और दिशानिर्देश प्रदान करेगी। बैठक में समारोहों के लिए प्रारंभिक गतिविधियों से संबंधित तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए विचार-विमर्श किया गया।